शिमला एयरपोर्ट से 27 अप्रैल को उड़ान योजना की शुरुआत करेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एयरपोर्ट से उड़ान योजना की शुरूआत करेंगे;
शिमला| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एयरपोर्ट से उड़ान योजना की शुरूआत करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी कि श्री मोदी इस दौरान रिज मैदान पर आयोजित चुनाव रैली को भी संबोधित करेेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री यहां नागरिकों के लिये हवाई उड़ानों का तोहफा लेकर आ रहे हैं। वह शिमला एयरपोर्ट से उड़ान योजना की शुरूआत करेंगे।
इस योजना के तहत देश की करीब 50 छोटी हवाई पट्टियों से उड़ान को शुरू किया जाना है जिसकी शुरूआत शिमला से होगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत हवाई सफर करने के लिए नागरिकों के लिये 2,500 रुपए से कम का एयर टिकट उपलब्ध होगा। शिमला में गत चार वर्ष से हवाई सेवाएं बंद पड़ी हैं, जिसकी प्रधानमंत्री स्वयं शुरूआत करने जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि श्री मोदी का हिमाचल दौरा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के तीन और चार मई को प्रस्तावित दौरे से पहले हो रहा है। प्रधानमंत्री का दौरा भले ही शिमला के लिए हवाई उड़ानों को लेकर हो रहा है लेकिन इसका असर आगामी विधानसभा चुनाव पर भी असर पड़ेगा। इस दौरान उनका राज्य के वरिष्ठ नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर सीधा संवाद करने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।