शिल्पा शेट्टी को हुए फिल्म उद्योग में 24 साल
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं होता कि हिंदी फिल्म उद्योग में उन्होंने अपने करियर के 24 साल पूरे कर लिए हैं;
मुंबई। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं होता कि हिंदी फिल्म उद्योग में उन्होंने अपने करियर के 24 साल पूरे कर लिए हैं। शिल्पा ने रविवार को ट्वीट करते हुए कहा, "वाह, विश्वास नहीं होता कि 'बाजीगर' और मेरे करियर को 24 साल हो गए। अच्छी बात है कि मैं अभी भी खुद को 24 साल का महसूस करती हूं।"
Wow! Can’t believe it’s been 24 YEARS of #Baazigar and my career.. Good thing is.. I still feel 24..😬😇#blessed https://t.co/IPxIQz4ytL
शिल्पा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ 1993 में 'बाजीगर' से की थी और उसके बाद से वह कई फिल्मों और टेलीविजन शो में नजर आ चुकी हैं।
शिल्पा के पति व व्यापारी राज कुंद्रा ने ट्विटर पर उन्हें शुभकामनाएं दी। राज ने लिखा, "प्यारी शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड में 24 साल पूरे होने पर बधाई। क्या आपने एक साल की उम्र में शुरुआत की थी? अभी भी आप बेहद शानदार दिखाई देती हैं।"
Dearest @TheShilpaShetty congrats on completing 24 years in Bollywood. Did you start when you were one?? Still looking a zillion dollars! @iamsrk threw u off a building (baazigar)you just shut up and bounced back. More power to you 🤗
अब्बास-मस्तान निर्देशित फिल्म बाजीगर में काजोल भी थीं। शिल्पा छोटे पर्दे पर अपने पहले लाइव गेम शो 'आंटी बोली लगाओ बोली : सबसे कम सबसे अनोखी' की निर्माता हैं।