शेख हसीना ने प्रणब दा के निधन पर जताया दुख

बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और राष्ट्रपति अब्दुल हनीद ने सोमवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया;

Update: 2020-09-01 02:23 GMT

ढाका। बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और राष्ट्रपति अब्दुल हनीद ने सोमवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री हसीना ने अपने शोक सन्देश में दोनों पड़ोसी देशों के बीच आपसी संबंधों को और बेहतर करने के लिए श्री मुखर्जी के योगदान को याद किया। श्रीमती हसीना और श्री हनीद ने दिवंगत आत्मा की शाश्वत शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहन सहानुभूति व्यक्त की। श्री मुखर्जी का सोमवार शाम को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

पूर्व राष्ट्रपति को गत 10 अगस्त को आर आर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उनके मस्तिष्क में खून का थक्का जमा होने का पता चला जिसके बाद उनका ऑपरेशन किया गया था। बाद में उनके फेफड़े में संक्रमण हो गया और गुर्दे में भी गड़बड़ी हो गयी।

अस्पताल ने आज सुबह जारी बुलेटिन में कहा था कि श्री मुखर्जी की हालत में रविवार के बाद से गिरावट दर्ज की गयी है और उनके कुछ अंगों ने काम करना बंद कर दिया है। वह पिछले काफी दिनों से गहरी बेहोशी की हालत में थे। उन्हें लगातार वेंटीलेटर पर ही रखा गया था।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में करीब पांच दशक के लंबे राजनीतिक करियर के बाद वह भारत के तेरहवें राष्ट्रपति रहे। उन्हें 26 जनवरी 2019 को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।

Full View

Tags:    

Similar News