ओम बिड़ला की तरफ से अजमेर दरगाह में चढ़ाई गई चादर

राजस्थान के अजमेर में आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की ओर से सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 809वें सालाना उर्स के अवसर पर दरगाह में मखमली चादर एवं फूल पेश किए गए

Update: 2021-02-20 16:48 GMT

अजमेर । राजस्थान के अजमेर में आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की ओर से सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 809वें सालाना उर्स के अवसर पर दरगाह में मखमली चादर एवं फूल पेश किए गए।

कोटा से आए ओम बिड़ला के एक शिष्टमंडल ने दरगाह शरीफ पहुंचकर आस्ताने पर हाजिरी लगाई और बड़ी अकीदत के साथ श्री बिड़ला की ओर से चादर पेश की गई।

ख्वाजा की दरगाह में चादर पेश कर ओम बिड़ला की ओर से देश में अमन चैन, खुशहाली एवं भाईचारे तथा समृद्धि की दुआ की गई। वीआईपी खादिम मुकद्दस मोईनी ने चादर पेश कराई और शिष्टमंडल की दस्तारबंदी की।
 

Tags:    

Similar News