शर्मिष्ठा तथा अंशुल कांग्रेस के नये राष्ट्रीय प्रवक्ता बने
कांग्रेस अध्यक्ष सोनया गांधी ने श्रीमती शर्मिष्ठा मुखर्जी तथा अंशुल मीरा कुमार को पार्टी का नया राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-09 16:19 GMT
नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनया गांधी ने श्रीमती शर्मिष्ठा मुखर्जी तथा अंशुल मीरा कुमार को पार्टी का नया राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज यहां जारी बयान में कहा कि श्रीमती गांधी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता के तौर पर इन दोनों के नाम को मंजूरी दी है।
श्रीमती शर्मिष्ठा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पुत्री हैं और वह दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता भी रही हैं। अंशुल पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के पुत्र हैं।