शारजाह : बहुमंजिली इमारत से गिरकर भारतीय महिला की मौत

संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में एक भारतीय महिला की एक बहुमंजिली इमारत से गिरकर मौत हो गई;

Update: 2018-02-10 21:31 GMT

शारजाह। संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में एक भारतीय महिला की एक बहुमंजिली इमारत से गिरकर मौत हो गई। द खलीज टाइम्स ने पुलिस के हवाले से शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात पी. थॉमस (41) नामक महिला 10वीं मंजिल से गिर गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। 

पुलिस ने कहा कि शाम 8.30 बजे उन्हें फोन पर कसिमिया क्षेत्र में घटना की जानकारी मिली। उन्होंने वहां जाकर महिला का खून से लतफथ शव देखा।

पुलिस ने बताया कि मौत के कारणों को जानने के लिए जांच शुरू की गई है। यह अभी पता नहीं चल पाया है कि महिला ने आत्महत्या की है या नहीं। 

Full View

Tags:    

Similar News