सेंसेक्स 4 अंक टूटा, निफ्टी 7 अंक उछला
देश के शेयर बाजारों में आज सपाट कारोबार हुआ;
मुंबई। देश के शेयर बाजारों में आज सपाट कारोबार हुआ। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 4.14 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 36,971.09 पर और निफ्टी 6.95 अंकों की मामूली तेजी के साथ 11,069.40 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 51.33 अंकों की तेजी के साथ 37,026.56 पर खुला और 4.14 अंकों या 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 36,975.23 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,172.18 के ऊपरी स्तर और 36,898.80 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 106.91 अंकों की तेजी के साथ 14,531.99 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 110.75 अंकों की तेजी के साथ 13,778.76 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8 अंकों की तेजी के साथ 11,070.45 पर खुला और 6.95 अंकों या 0.06 फीसदी तेजी के साथ 11,069.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,118.10 के ऊपरी और 11,043.60 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 13 सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (2.48 फीसदी), वाहन (1.77 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.47 फीसदी), उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (1.02 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.82 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे -उपभोक्ता सेवाएं (0.88 फीसदी), ऊर्जा (0.77 फीसदी), बिजली (0.46 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.08 फीसदी) और धातु (0.03 फीसदी)।