प्रतापगढ़ में लूट का विरोध करने पर सर्राफ को मारी गोली
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में आज सरेआम बाइक सवार बैखौफ बदमाशों ने लूटपाट का विरोध करने पर एक सर्राफा व्यापारी लल्लू प्रसाद सोनी की गोली मारकर हत्या;
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में आज सरेआम बाइक सवार बैखौफ बदमाशों ने लूटपाट का विरोध करने पर एक सर्राफा व्यापारी लल्लू प्रसाद सोनी की गोली मारकर हत्या कर दी और उनका बैग लूट कर फरार हो गये ।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि लल्लू प्रसाद सोनी दोपहर के वक्त बिहार बाजार से बाबूगंज के लिये कार से निकले थे।
घर से कुछ दूर पर कुंडा मार्ग पर लोधी पुल के समीप बाइक सवार लुटेरों ने तमंचे के बल पर उनकी कार को रुकवा लिय और बैग छीनने लगे ।
विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और रुपया एवं ज्वेलरी से भरा बैग लूटकर फरार हो गये ।
गंम्भीर हालत में उपचार के लिए परिजन श्री सोनी को प्रयागराज ले जा रहे थे ,लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गयी ।
दिन दहाड़े हुयी लूट हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है । पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है।