शरद यादव ने जय शाह की कंपनी की जांच की मांग की
कांग्रेस के बाद अब जनता दल यू के बागी नेता शरद यादव ने भी भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी का कारोबार असामान्य रूप से बढ़ने से जुड़े मामले की जांच की मांग की है;
नयी दिल्ली। कांग्रेस के बाद अब जनता दल यू के बागी नेता शरद यादव ने भी भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी का कारोबार असामान्य रूप से बढ़ने से जुड़े मामले की जांच की मांग की है ।
श्री यादव ने ट्वीट करके कहा ,‘सरकार को भाजपा अध्यक्ष के बेटे के व्यापार से जुडी रिपोर्टाें की जांच करनी चाहिए क्योंकि उनके व्यापार में बढ़ोत्तरी आश्चर्यजनक है ।’
रिपोर्टोें के मुताबिक जय शाह के मालिकाना हक वाली कंपनी टेंपल एंटरप्राजेस प्राइवेट लिमिटेड ने मार्च 2015 में 50000 रूपये का कारोबार किया था और वर्ष 2015-16 में यह बढकर 80. 5 करोड हो गया ।
कांग्रेस ने इस मामले की उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों से जांच कराने की मांग की है जबकि भाजपा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि यह भाजपा अध्यक्ष की छवि खराब करने की साजिश है ।