शरद पवार ने एनएसपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा वापस लिया
शरद पवार ने एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा वापस लेने की घोषणा की है;
By : एजेंसी
Update: 2023-05-05 18:13 GMT
मुंबई, शरद पवार ने एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा वापस लेने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सबकी भावनाओं को देखते हुए इस्तीफा वापस लेने का फैसला किया। इससे पहले उनके समर्थकों ने उनका इस्तीफा देने के फैसले को ठुकरा दिया था और उनसे इस पद पर बने रहने की गुजारिश की थी।
82 साल के नेता ने कहा था कि वो 199 से, जबसे पार्टी बनी, तब से इस पर हैं।
फैसले पर दुबारा विचार करने के बाद उन्होंने कहा कि वो एनसीपी अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे।