मराठा आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहे लोगों से शरद पवार ने की मुलाकात
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद पवार ने महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण के लिए कोल्हापुर के दसरा चौक पर 24 जुलाई से धरना देकर आंदोलन कर रहे लोगों से आज अपराह्न मुलाक;
कोल्हापुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद पवार ने महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण के लिए कोल्हापुर के दसरा चौक पर 24 जुलाई से धरना देकर आंदोलन कर रहे लोगों से आज अपराह्न मुलाकात की।
पवार कोल्हापुर शहर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने मराठा आरक्षण कर रहे संगठन के नेताओं से मुलाकात की। पवार ने छत्रपति शाहू महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उसके बाद आंदोलनरत मराठा समुदाय के नेताओं से मंच पर जाकर मुलाकात की।
पहली बार पवार आंदोलनरत मराठा समुदाय के मंच पर पहुंचे। वह पहले ही आंदोलन को पार्टी का समर्थन घोषित कर चुके हैं। वह कुछ देर वहां बैठे।
पवार ने वहां उपस्थित आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस और राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल के आंदोलन के संबंध में दिये गये बयान पर कहा कि इस तरह के बयान से अांदोलन तेज हुआ है। इस तरह के बयान से कुछ आपराधिक तत्व सरकार को अस्थिर करने के लिए मराठा आंदोलन में घुस गये और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया।
पवार ने सलाह देते हुए कहा कि उकसाऊ बयान की बजाय यदि राज्य सरकार केन्द्रीय सरकार से आरक्षण के लिए संविधान में संशोधन की मांग करती है तो वे पूरा समर्थन देंगे। इसके साथ ही अन्य विपक्षी दलों से भी समर्थन के लिए बात की जानी चाहिए।
पवार ने दो दिन पहले आरक्षण के संबंध में राज्य सरकार की अनदेखी पर नाराजगी जाहिर की थी। इसके अलावा उन्होंने पाटिल के विवादित बयान की निंदा की थी।