शरद पवार ने विदर्भ क्षेत्र के 4 दिवसीय दौरे का शुभारंभ किया
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख और पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार ने आज विदर्भ क्षेत्र के चार दिवसीय दौरे का शुभारंभ किया। ;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-15 18:01 GMT
नागपुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख और पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार ने आज विदर्भ क्षेत्र के चार दिवसीय दौरे का शुभारंभ किया। पवार सुबह नागपुर के डाक्टर बाबासाहब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे और वहां से सड़क मार्ग से होते हुए गडचिरौली गये।
पवार अपने इस दौरे के दौरान यवतमाल, चंद्रपुर और अन्य जिलों के किसानों से मुलाकात करेंगे और वह किसान, मजदूर और बेरोजगारी के मुद्दे पर जन सभा को संबोधित करेंगे।राकोपा प्रमुख विदर्भ के पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे।