शरद गुट ने पदाधिकारियों के नामों की घाेषणा की

जनता दल ने तदर्थ राष्ट्रीय कार्यकारिणी तथा पार्टी पदाधिकारियों के नामों की आज घोषणा कर दी जिसमें चार उपाध्यक्ष , 10 महासचिव और छह सचिव शामिल हैं । ;

Update: 2017-10-21 16:33 GMT

नयी दिल्ली।  जनता दल (यू) (शरद गुट) ने तदर्थ राष्ट्रीय कार्यकारिणी तथा पार्टी पदाधिकारियों के नामों की आज घोषणा कर दी जिसमें चार उपाध्यक्ष , 10 महासचिव और छह सचिव शामिल हैं । 

शरद गुट की राष्ट्रीय परिषद की गत आठ अक्टूबर को यहां बैठक हुयी थी जिसमें सर्वसम्मति से गुजरात के विधायक छोटूभाई वसावा को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया था । श्री वसावा ने श्री शरद यादव से सलाह मशविरा कर पार्टी पदाधिकारियों की नियुक्ति की है ।

ये नियुक्तियां अगले वर्ष 11 मार्च तक के लिए की गयी हैं । इस दिन पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन होगा जिसमें नये पदाधिकारियों का चुनाव किया जायेगा । 

पार्टी के महासचिव अरुण कुमार श्रीवास्तव ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सांसद अली अनवर , पूर्व सांसद राजवंशी महतो , डा एस एन गौतम और श्रीमती सुशीला मोरारे को उपाध्यक्ष बनाया गया है ।

सर्वश्री अरुण कुमार श्रीवास्तव , जावेद रजा , पूर्व सांसद के रमाया और अर्जुन राय , जार्ज वर्गीज , गोविंद यादव , अमितावा दत्ता , वीरेन्द्र विधूड़ी , प्रो रतन लाल और अनिल जयहिन्द को महासचिव नियुक्त किया गया है । 

सर्वश्री एमवीएस कुमार , अनिल भगत , राम चन्द्राया , लाल बहादूर सिंह , जुबैर अहमद और चन्द्र शेखर यादव को सचिव बनाया गया है।सलीम मदवूर को पार्टी की युवा शाखा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 65 लोगों को रखा गया है। 

Tags:    

Similar News