शपेकोइंस ने कोच वैग्नर मैनसिनी को बर्खास्त किया
विमान हादसे में अपने कई खिलाड़ियों को गंवा चुके ब्राजीलियाई फुटबॉल क्लब शपेकोइंस ने अपने कोच वैग्नर मैनसिनी को बर्खास्त कर दिया है;
रियो डी जनेरियो । विमान हादसे में अपने कई खिलाड़ियों को गंवा चुके ब्राजीलियाई फुटबॉल क्लब शपेकोइंस ने अपने कोच वैग्नर मैनसिनी को बर्खास्त कर दिया है। क्लब द्वारा उन्हें हटाए जाने का कारण टीम का खराब प्रदर्शन बताया जा रहा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पिछले साल नवंबर में हुए भीषण विमान हादसे में क्लब के 19 खिलाड़ियों और तत्कालीन कोच काइओ जूनियर की मौत हो गई थी। इसके बाद मैनसिनी को क्लब की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। कोलंबिया में हुए इस विमान हादसे में विमान में सवार 71 लोगों की जान गई थी।
क्लब ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा है, "क्लब का बोर्ड कोच वैग्नर मैनसिनी के काम की सराहना करता है। उन्होंने क्लब को दोबारा खड़ा करने में अहम योगदान दिया और उनके कार्यकाल में 2017 में क्लब ने कई अच्छे परिणाम हासिल किए।"
दक्षिण ब्राजील के इस क्लब ने कैम्पीयोनाटो कैटरिनेंसे खिताब जीता, लेकिन इसके बाद क्लब के प्रदर्शन में गिरावट देखी गई।
टीम कोपा लिबेर्टाडोरेस के नॉक आउट दौर के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई।