विधानसभा में कागज के गोले फेकने की घटना शर्मनाक: पाल

जगदम्बिका पाल ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा में कल राज्यपाल रामनाईक के अभिभाषण के दौरान हंगामा और कागज के गोले फेकने की घटना शर्मनाक है और विपक्ष की हताशा को दर्शाती है;

Update: 2017-05-16 14:44 GMT

सिद्धार्थनगर।  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद जगदम्बिका पाल ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा में कल राज्यपाल रामनाईक के अभिभाषण के दौरान हंगामा और कागज के गोले फेकने की घटना शर्मनाक है और विपक्ष की हताशा को दर्शाती है।

डुमरियागंज संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद ने आज यहां ‘यूनीवार्ता’ से कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्षी दलों का हंगामा शर्मनाक है और यह दर्शाने के लिये काफी है कि विपक्ष विधानसभा चुनाव में अपनी शर्मनाक हार को पचा नहीं पा रहा है।

 पाल ने कहा कि कि मौजूदा सरकार को अपनी नीतियां लागू करने के लिए विपक्ष को कम से कम छह महीने का समय देना चाहिए, विपक्षी पार्टियां सरकार को दो महीने का समय भी देने को तैयार नहीं है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में बनी भाजपा सरकार पहले दिन से ही आम नागरिकों के हित में फैसले ले रही है। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल की पहली बैठक में लाखों रुपए का फसली ऋण माफ करने का फैसला लिया जा चुका है जबकि पिछले साल के मुकाबले 10 गुने गेहूं की सरकारी खरीद की जा चुकी है। पाल ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई और विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ बिजली सप्लाई की व्यवस्था में भी सुधार किया गया है।
 

Tags:    

Similar News