शिअद-भाजपा गठबंधन टूटने के कगार पर : रवनीत सिंह बिट्टू

लुधियाना से कांग्रेसी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने आज कहा कि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की ओर से हरियाणा के पिपली में की जा रही रैली दर्शाती;

Update: 2018-08-19 17:03 GMT

लुधियाना । लुधियाना से कांग्रेसी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने आज कहा कि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की ओर से हरियाणा के पिपली में की जा रही रैली दर्शाती है कि शिअद का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन के टूटने की कगार पर है। 

यहां संवाददाताओं से बातचीत में श्री बिट्टू ने कहा कि शिअद राज्यसभा के उप चुनाव में लगे झटके का सहयोगी भाजपा के खिलाफ हरियाणा में आज रैली करके बदला ले रहा है जहां भाजपा ने कथित रूप से हरसिमरत कौर बादल को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बाहर करने की धमकी देकर अपने पक्ष में वोट डलवा लिए थे। 

कांग्रेसी सांसद ने सवाल किया कि शिअद पंजाब के पानियों के मुद्दे पर कैसे दो रुख अपना सकती है जबकि 10 सालों के राज में इन्होंने यह मुद्दा कभी भी नहीं उठाया। उन्होंने राजोआना की फांसी माफी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने को लेकर भी शिअद की निंदा की। 

श्री बिट्टू ने मानसा में मिले सिक्ख जनमत संग्रह (रिफेंड्रम) 2020 के पोस्टरों के मामले में कहा कि पंजाब के लोग इसका मकबूल जवाब देंगे। 

पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान दौरे को लेकर पैदा हुए विवाद पर उन्होंने कहा कि इसका जवाब सिद्धू वापिस आकर खुद ही देंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बरनाला दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का पंजाब में कुछ नहीं बचा है। 
 

Tags:    

Similar News