शाहरुख खान अमरनाथ हमले को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

अमरनाथ यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए अभिनेता शाहरुख खान ने गुरुवार को इस आतंकी घटना की एक बार फिर कड़ी निंदा की;

Update: 2017-07-13 20:59 GMT

चंडीगढ़। अमरनाथ यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए अभिनेता शाहरुख खान ने गुरुवार को इस आतंकी घटना की एक बार फिर कड़ी निंदा की।

शाहरुख निर्देशक इम्तियाज अली के निर्देशन में बन रही फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' से जुड़े एक गाने की शूटिंग के सिलसिले में पंजाब के लुधियाना में थे। उन्होंने मीडिया से कहा कि इस तरह की घटना निंदनीय है।

अभिनेता ने कहा, "इस तरह की घटना से लोगों के धार्मिक विश्वास कम नहीं होंगे, बल्कि इसे और मजबूती मिलेगी।"

अमरनाथ यात्रा के दौरान सोमवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में एक बस पर हुए आतंकवादी हमले में छह महिलाओं सहित सात लोगों की मौत हो गई थी।

गाने की शूटिंग औद्योगिक शहर के बाहरी इलाके झंडे गांव में हुई।

Tags:    

Similar News