शाहरुख खान ने फिल्म भारत के ट्रेलर की तारीफ की

बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान को सलमान खान की आने वाली फिल्म भारत का ट्रेलर पसंद आया;

Update: 2019-04-23 13:34 GMT

मुंबई । बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान को सलमान खान की आने वाली फिल्म भारत का ट्रेलर पसंद आया है। 

सलमान की अपकमिंग फिल्म 'भारत' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। रिलीज के साथ ही इसे शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। तारीफ करने वालों में सलमान के फैन्स के साथ ही उनके दोस्त शाहरुख भी शामिल रहे। उनकी तारीफ का जवाब सलमान ने ट्विटर पर एक डायलॉग के जरिए दिया।

'भारत' का ट्रेलर देखने के बाद शाहरुख ने सलमान के ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा, 'क्या बात है भाई!! बहुत खूब'। इस पर सल्लू मियां ने रिऐक्शन देते हुए किंग खान की फिल्म का ही एक डायलॉग मार दिया। सलमान ने लिखा, 'थैंक यू शाहरुख- पिक्चर अभी बाकी है...'। 

Kya baat hai bhai!! Bahut Khoob.  https://t.co/0t8hQoUSbJ

— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 22, 2019


 

सलमान खान की 'भारत' ट्रेलर को अनिल कपूर से भी सराहना मिली। उन्होंने भी इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया और लिखा, 'भारत के साथ भारत की जिंदगी को फिर से जिएं।' इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए सलमान ने अनिल कपूर का शुक्रिया अदा किया। 

‘Journey of a man and a nation together’#BharatTrailer OUT NOW - https://t.co/Sp7o8g4cjg
@Bharat_TheFilm @aliabbaszafar @atulreellife @itsBhushanKumar #KatrinaKaif #Tabu @bindasbhidu @DishPatani @WhoSunilGrover @nikhilnamit @reellifeprodn @SKFilmsOfficial @TSeries

— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 22, 2019


 

Thank u Kapoor saab for ur tweet and liking the trailer https://t.co/xibNUOP2pn

— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 22, 2019


 

सलमान स्टारर इस फिल्म को ईद के अवसर पर 05 जून को रिलीज किया जाएगा। 'भारत' में कैटरीना कैफ भी अहम रोल निभाती दिखेंगी। यह फिल्म साउथ कोरियन मूवी 'ओड टू माय फादर' की हिन्दी रीमेक है।

 

Full View

Tags:    

Similar News