शाहनवाज का नीतीश सरकार पर कटाक्ष, कहा- बिहार में बह जाते हैं पुल

पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने बिहार की नीतीश सरकार के कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए आज कहा कि इस सरकार में निमार्णाधीन पुल बह जाता है, ढह जाता है और उड़ भी जाता है

Update: 2023-06-30 23:56 GMT

सुपौल। पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने बिहार की नीतीश सरकार के कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए आज कहा कि इस सरकार में निमार्णाधीन पुल बह जाता है, ढह जाता है और उड़ भी जाता है ।

श्री हुसैन ने शुक्रवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान मेंहाल ही अगवानी से सुल्तानगंज के बीच निर्माणधीन पुल के गंगा नदी में बह जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस कम्पनी के द्वारा इस स्थान पर पुल बनाया जा रहा था वहीं कम्पनी बिहार सरकार की ओर से गंगा नदी पर भागलपुर और पटना में भी पुल बना रही है। इतना ही नहीं यह कम्पनी गुजरात और उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भी पुल बना रही है ।

भाजपा नेता ने कहा कि अगवानी - सुल्तानगंज के बीच बन रहे पुल की घटना को मद्देनजर उन्होंने केंद्र सरकार से अन्य जगहों पर बन रहे पुल की जांच की मांग रखी थी जिसे सरकार ने स्वीकार कर इस पर जांच कमेटी बना दी गयी है ।

Full View

Tags:    

Similar News