शाहजहांपुर: भतीजी के साथ किया दुष्कर्म
गर्भवती होने के सात महीने बाद किशोरी ने अपने पिता को सारी घटना बताई जिसके बाद पिता बेटी को लेकर थाने पहुंचा;
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में रिश्तों को तार-तार कर देने वाले मामले में एक व्यक्ति ने अपनी भतीजी के साथ दुष्कर्म किया और खुलासे पर जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस अधीक्षक (देहात) सुभाष चन्द्र शाक्य ने आज बताया कि सिधौली थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 वर्षीय किशोरी से उसके रिश्ते के चाचा मुकेश ने दुष्कर्म किया था जिससे युवती गर्भवती हो गयी।
किशोरी ने दुष्कर्म की बात परिजनो से छिपाये रखी क्योंकि चाचा ने धमकाया था कि अगर किसी के सामने राज खोला तो जिंदा नहीं छोड़ेंगे।
उन्होने बताया कि गर्भवती होने के सात महीने बाद किशोरी ने अपने पिता को सारी घटना बताई जिसके बाद पिता बेटी को लेकर थाने पहुंचा और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा गया है।