शाहजहांपुर : दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के मीरानपुर कटरा थाना में पुलिस ने दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-26 15:15 GMT
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के मीरानपुर कटरा थाना में पुलिस ने दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष धनंजय सिंह ने बताया, "पुलिस मुखबिर की सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक ढाबे पर पहुंची। वहां बरेली की तरफ से मोटरसाइकिल से आ रहे दो संदिग्ध युवक पुलिस को देख कर भागने लगे।
पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। उनके पास से 600 ग्राम अफीम बरामद हुई है, जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब छह लाख रुपये बताई जा रही है।"
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्कर राहुल यादव और सूरजपाल बरेली के फरीदपुर कस्बे के रहने वाले हैं।
स्थानीय पुलिस ने बरेली पुलिस के हवाले से बताया कि दोनों तस्कर काफी अरसे से अफीम की तस्करी करते रहे हैं और कई बार जेल भी जा चुके हैं।