शाहजहांपुर: सड़क पार करतेे समय वेटर की मौत

उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के कटरा क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में ढाबे पर काम करने वाले वेटर की मृत्यु हो गई।;

Update: 2018-04-21 11:21 GMT

शाहजहांपुर।  उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के कटरा क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में ढाबे पर काम करने वाले वेटर की मृत्यु हो गई। 

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि शाहजहांपुर कोतवाली इलाके में कल देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर सड़क पार करतेे समय 50 वर्षीय वेटर मोहम्मद रफ़ी को बरेली की ओर से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

वह कटरा इलाके में स्थित एक ढाबे पर वेटर का काम करता था। वेटर मोहल्ला चारखम्बा का रहने वाला था। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।

Tags:    

Similar News