शाहजहांपुर: युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के चौक कोतवाली क्षेत्र में कल देर रात युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मृत्यु हो गई है |;
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के चौक कोतवाली क्षेत्र में कल देर रात युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मृत्यु हो गई है | पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मोहल्ला काजीटोला निवासी रामबहादुर के पुत्र रोहित वर्मा उर्फ लल्ला (24) की उचौलिया में सर्राफा की दुकान करता है |कल रोहित वर्मा घर में अकेला था, उसकी पत्नी काजल ,जेठ राजीव वर्मा के घर आनंदपुरम् कॉलोनी गईं हुईं थीं।
मकान के ऊपरी मंजिल पर किराएदार मौजूद थे। देर शाम पिता रामबहादुर रोजा मंडी से वापस लौटे तो देखा कि बेटे रोहित का शव खून से लथपथ बरामदे में पड़ा है। गोली उसकी कनपटी पर लगी थी |उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। घर वालों ने हत्या की आशंका जताई है।उन्होंने बताया कि रोहित की हत्या हुई या उसने आत्महत्या की है,इसकी जांच की जा रही है।