शाहजहांपुर: टेम्पो-मिनी ट्रक में टक्कर, 3 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के कांट क्षेत्र में टेम्पो और मिनी ट्रक की आमने सामने हुई भिडन्त में तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये
By : एजेंसी
Update: 2017-09-02 12:10 GMT
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के कांट क्षेत्र में टेम्पो और मिनी ट्रक की आमने सामने हुई भिडन्त में तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल रात सवारियां लेकर शाहजहांपुर से रहमतपुर की ओर जा रहे एक टेम्पो काे जमौर गांव के पास सामने से तेज रफ्तार से आ रही मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी।
इस हादसे में रावतपुर गांव निवासी इकरार (40), रहमतपुर निवासी नजरीन (30) तथा सना (03) की मौके पर मृत्यु हो गई तथा अजीम, रानी, गुड़िया, गुड्डी, अनम, शमशाद गम्भीर रूप से घायल हो गये। सभी लोग आपस में रिश्तेदार हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मिनी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।