शाहिद अब्बासी ने सुलेमान खान को बनाया पाकिस्तान के खुफिया ब्यूरो का प्रमुख

 प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने आम चुनाव से पहले महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पाकिस्तान के खुफिया ब्यूरो (आईबी) प्रमुख के पद पर डॉ़ मुहम्मद सुलेमान खान की नियुक्ति की है;

Update: 2018-05-08 17:09 GMT

इस्लामाबाद।  प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने आम चुनाव से पहले महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पाकिस्तान के खुफिया ब्यूरो (आईबी) प्रमुख के पद पर डॉ़ मुहम्मद सुलेमान खान की नियुक्ति की है।

द न्यूज इंटरनेशनल ने यह जानकारी दी है। 

अब्बासी ने बीपीएस-22 के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डॉ. मुहम्मद सुलेमान खान को पदोन्नत किया है। वह अब आईबी के शीर्ष पद का कार्यभार संभालेंगे।

डॉ. सुलेमान बीएस-22 में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हैं और बीपीएस -22 से पदोन्नत हुए हैं और उनकी आईबी की सेवा तत्काल प्रभाव से प्रभावी होगी। पदोन्नत अधिकारी को अगले आदेश तक आईबी डीजी के रूप में स्थानांतरित कर दिया गया है”।

Full View

Tags:    

Similar News