शहादत दिवस पर शहीद राजीव पांडे का स्मरण

नगर निगम रायपुर के संस्कृति विभाग ने  संजय नगर टिकरापारा में स्थित  शहीद राजीव पांडे की मूर्ति के समक्ष उन्हें उनके 37 वें शहादत दिवस पर  आयोजन रखा.....;

Update: 2017-05-30 13:31 GMT

रायपुर। नगर निगम रायपुर के संस्कृति विभाग ने  संजय नगर टिकरापारा में स्थित  शहीद राजीव पांडे की मूर्ति के समक्ष उन्हें उनके 37 वें शहादत दिवस पर  आयोजन रखा । समीर अख्तर ने  आदरांजलि अर्पित की। इस अवसर पर शहीद राजीव पांडे के माता, पिता एवं बडे भाई ने भी मूर्ति स्थल पर आदरांजलि अर्पित की। 

 एमआईसी सदस्य  समीर अख्तर ने शहीद राजीव पांडे को शहादत दिवस पर सादर नमन करते हुए कहा कि रायपुर निवासी शहीद राजीव पांडे न सिर्फ राजधानी शहर रायपुर के बल्कि पूरे छत्तीसगढ राज्य के वीर गौरव पुरूष हैं।

शहीद राजीव पांडे ने जिस प्रकार देष की सेना के लिए विष्व की सबसे दुर्गम सैन्य चोटी सियाचिन ग्लैषियर में जाने का मार्ग सुगम बनाया एवं दुष्मन सेना के दांत खट्टे करके देष का गौरव बढाया और वीर गति को प्राप्त हुए उनकी यह शहादत सदैव ससम्मान स्मरण की जाती रहेगी। शहीद राजीव पांडे की शहादत से सहज रूप में नागरिकों विषेषकर युवाओं को देषप्रेम की भावना जागृत करने की सकारात्मक प्रेरणाशक्ति सदैव प्राप्त होती रहेगी।   

Tags:    

Similar News