शहडोल: तालाब में डूबने से 3 आदिवासी बच्चों की मौत

  मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में तालाब में डूबने से आदिवासी समुदाय के तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई;

Update: 2017-06-09 14:28 GMT

शहडोल।  मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में तालाब में डूबने से आदिवासी समुदाय के तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। सोहागपुर थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम बरुका में कल दोपहर से लापता 3 बच्चों संजना बैगा (5), मानसी बैगा (5) और शिवांशु बैगा (3) की लाश आज सुबह गांव के तालाब में मिली।

पुलिस के अनुसार बच्चे संभवत: कल दोपहर खेलते-खेलते तालाब में नहाने चले गए और डूब गए। इस बारे में किसी को पता नहीं लगा। बच्चों के परिजन ने शाम से उनकी तलाश शुरु की ताे तालाब किनारे उनके कपड़े मिले। आज सुबह तालाब में तलाशी के दौरान तीनों के शव बरामद हुए। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
 

Tags:    

Similar News