नये अध्यक्ष के मसले पर शाहबाज शरीफ ने की बड़े भाई नवाज शरीफ से बातचीत
पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा अपने बड़े भाई पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के अध्यक्ष पद के लिए अयोग्य ठहराये जाने के पर;
लाहौर। पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा अपने बड़े भाई पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के अध्यक्ष पद के लिए अयोग्य ठहराये जाने के परिप्रेक्ष्य में नये पार्टी अध्यक्ष के चयन के मसले पर उनसे( शरीफ से) चर्चा की ।
पाकिस्तान के समाचारपत्र ‘डान’ की रिपोर्ट के मुताबिक शाहबाज ने शरीफ से उनके रावलपिंडी स्थित आवास पर भेंट की। दोनों नेताओं के बैठक तीन घंटे से अधिक समय तक चली , हालांकि बैठक के संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को पार्टी की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलायी गयी है। बैठक में नये पार्टी प्रमुख के चयन होने तक कार्यवाहक अध्यक्ष के मनोनयन पर विचार किया जायेगा।