शहबाज शरीफ बने पीएमएल-एन के नए अध्यक्ष

पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएल-एन) ने पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ को अपना अध्यक्ष चुना;

Update: 2018-03-14 12:14 GMT

इस्लामाबाद।  पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएल-एन) ने पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ को अपना अध्यक्ष चुना है।

यहां मंगलवार को हुई आम परिषद की बैठक में शहबाज काे नया अध्यक्ष चुना गया। अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज को दो सप्ताह पहले पार्टी का अंतरिम प्रमुख नियुक्त किया गया था।
बैठक के दौरान किसी ने भी उनके खिलाफ नामांकन दाखिल नहीं किया इसलिए शहबाज निवरोध पार्टी के अध्यक्ष चुने गए।

गौरतलब है सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने नवाज शरीफ पर किसी राजनीतिक पार्टी का नेतृत्व करने पर रोक लगा दी गई थी। गत जुलाई में पनामा पेपर घोटाले में उच्चतम न्यायालय द्वारा अयोग्य ठहराए जाने के बाद यह फैसला लिया गया था।
 


Full View

Tags:    

Similar News