वीरनारायण सिंह का शहादत दिवस मनाया गया

शहीद वीरनारायण सिंह का शहादत दिवस पर सर्व आदिवासी समाज द्वारा  जुलूस निकालकर सर्व आदिवासी के हजारों लोगों ने शक्ति प्रदर्शन किया;

Update: 2018-12-13 15:27 GMT

पिथौरा । शहीद वीरनारायण सिंह का शहादत दिवस पर सर्व आदिवासी समाज द्वारा  जुलूस निकालकर सर्व आदिवासी के हजारों लोगों ने शक्ति प्रदर्शन किया। एवं अपने परंपरा वेशभूषा में यह जुलूस बार चौक में पहुंची रेली के दौरान आदिवासी समाज द्वारा एक तीर एक कमान सारे आदिवासी एक सम्मान. आदिवासी एकता जिंदाबाद. शहीद वीर नारायण सिंह अमर रहे जैसा गगन भेदी नारे लगाकर नगर भ्रमण किया गया! पश्चात एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया! इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष कल्याण सिंह बरिहा अध्यक्षता कौड़िया आदिवासी संघ के अध्यक्ष रनसाय ठाकुर विशेष अतिथि गौड़ समाज जिला अध्यक्ष राधेश्याम ध्रुव डॉ एसएस दीवान कर्मचारी संघ अध्यक्ष कमलेश कुमार ठाकुर जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज युवा भीखम सिंह नेताम प्रदेश सचिव गोलू रावल सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक अध्यक्ष मनरखन ठाकुर बरिहा समाज के अध्यक्ष कीर्तन बरिहा जनपद सदस्य डीजे रानी नेताम  थे!

मुख्य अतिथि कल्याण सिंह बरिहा ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में वीर नारायण सिंह के ऐतिहासिक योगदान और उनकी वीरतापूर्वक शहादत को देश हमेशा याद रखेगा। शहीद वीर नारायण सिंह ने सन 1856-57 में छत्तीसगढ़ में भयानक अकाल के समय सोनाखान क्षेत्र के गरीब किसानों और श्रमिकों को भूख से बचाने के लिए संपन्न लोगों के अनाज भण्डारों को खुलवा दिया था। कार्यक्रम में तुलाराम नेताम श्यामलाल ठाकुर गणेश राम ठाकुर योगेंद्र दीवान नारायण ध्रुव जयसिंह ठाकुर ईस्वर ध्रुव गजेंद्र बरिहा जेठूराम बरिहा जनक राम बरिहा दयाराम बरिहा मोहन ठाकुर तुलसीराम दीवान जगबंधु कौंध सुशीला ठाकुर रेवती बाई ठाकुर लता ठाकुर संतोषी ठाकुर प्रीति ध्रुव गंगोत्री दीवान जनपद सदस्य लता ठाकुर जनपद सदस्य डिग्री ठाकुर सहित हजारों की संख्या में समाज प्रमुख उपस्थित थे!

Full View

Tags:    

Similar News