ओडिशा में नेता प्रतिपक्ष की घोषणा करेंगे शाह

ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दल ने रविवार को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा करने को कहा;

Update: 2019-06-24 01:10 GMT

भुवनेश्वर। ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दल ने रविवार को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा करने को कहा। यह निर्णय यहां भाजपा विधायक दल के नेता का चयन करने के लिए पार्टी विधायकों की आयोजित एक बैठक में लिया गया। बैठक में पार्टी की केंद्रीय पर्यवेक्षक सरोज पांडेय और केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान और प्रताप सारंगी भी उपस्थित थे।

16वी ओडिशा विधानसभा का पहला सत्र मंगलवार को शुरू होगा।

भाजपा के राज्य अध्यक्ष बसंत पांडा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का नाम तय हो चुका है और अमित शाह मंगलवार तक इसकी घोषणा कर देंगे। भाजपा विधायक विष्णु चरण सेठी ने कहा कि विधायक शाह द्वारा घोषित नाम को सर्वसम्मति से स्वीकार करेंगे।

भाजपा ओडिशा विधानसभा में 23 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है। सत्ताधारी बीजू जनता दल बीजद के विधायक दल की बैठक भी विधानसभा में रविवार को हुई।

बीजद अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि वह राज्य के सभी मामलों पर चर्चा के लिए तैयार हैं। पटनायक ने कहा, "हम केंद्र सरकार से सहयोग की उम्मीद करते हैं और हम जनता को किए सभी वादे पूरे करेंगे।"

Full View

Tags:    

Similar News