शाह ने साधा ममता पर निशाना, मंच से लगाए जय श्रीराम के नारे, बोले जो चाहो उखाड़ लो
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया कि भाजपा बंगाल में 23 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-05-07 16:42 GMT
कोलकाता। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान शाह ने जय श्रीराम कहने को लेकर प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच सियासी तकरार अभी थमा भी नहीं था कि अब भाजपा चीफ अमित शाह भी इसमें कूद पड़े हैं।
उन्होंने कहा कि ममता अपने राज्य में लोगों को जय श्रीराम नहीं बोलने दे रहीं हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में राम का नाम नहीं लिया जाएगा तो क्या पाकिस्तान नें जय श्री राम बोला जाएगा। भगवान राम हमारे देश की संस्कृति का हिस्सा हैं,
उनका नाम लेने से कोई नहीं रोक सकता। फिर अमित शाह ने मंच से जय श्रीराम के नारे लगाए और बोले, जो बन पड़ता है उखाड़ लो।