शहाबुद्दीन को सीवान जेल से बेऊर लाया गया
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को आज तड़के सीवान जेल से पटना के केन्द्रीय कारा बेऊर लाया गया।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-18 12:12 GMT
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को आज तड़के सीवान जेल से पटना के केन्द्रीय कारा बेऊर लाया गया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीवान जेल से बेऊर जेल लाया गया है।
मोहम्मद शहाबुद्दीन को आज ही देर शाम दिल्ली भेज दिया जायेगा जहां सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में उन्हें दिल्ली के तिहाड़ जेल में रखा जायेगा। गौरतलब है कि सीवान के चर्चित तेजाब हत्या कांड और पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में गवाहों को प्रभावित करने संबंधी चंदा बाबू और रंजन की पत्नी आशा रंजन की याचिका पर उच्चतम न्यायालय ने पूर्व सांसद को सीवान जेल से दिल्ली के तिहाड़ जेल में रखे जाने का आदेश दिया था ।