कॉलोनी में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
राधेश्याम फेस वन कॉलोनी में मंगलवार देर शाम किराये के मकान में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया;
गाजियाबाद। राधेश्याम फेस वन कॉलोनी में मंगलवार देर शाम किराये के मकान में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने छापेमारी कर तीन महिला समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि दो युवक दीवार फांदकर मौके से फरार हो गए। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
राधेश्याम फेस वन कॉलोनी में मुजफ्फरनगर निवासी महिला करीब छह माह से किराये के मकान में देह व्यापार चला रही थी। इस मकान में महिला व पुरुषों का आना जाना लगा रहता था। शाम होते ही मकान के बाहर लोगों के वाहनों की लंबी कतार लग जाती थी। कॉलोनी के लोगों द्वारा विरोध करने पर देह व्यापार चला रही महिला मारपीट पर उतारू हो जाती थी।
कॉलोनी के लोगों द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। सोमवार को गाजियाबाद के होटल में देह व्यापार पकड़े जाने पर मंगलवार देर शाम कॉलोनी के लोगों ने फोन पर पुलिस को मकान में देह व्यापार की सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे ही मकान का गेट खोलने के लिए कहा तो संचालिका ने गेट खोलने से इन्कार कर दिया। पुलिस पड़ोस के मकान की छत से दीवार फांदकर इस मकान में दाखिल हो गई। पुलिस को देखकर दो युवक मकान के पीछे की तरफ से कूदकर भाग गए।
पुलिस ने दो महिला व दो पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। पुलिस ने देह व्यापार संचालिका और आपत्तिजन हालत में पकड़े गए लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पकड़े गए दोनों पुरुष बिजली विभाग में संविदाकर्मी बताए जा रहे हैं।