पुडुचेरी: अनशन कर रहे सात कैदियों की तबियत खराब

कैदियों ने कारागार प्रशासन की ओर से पैरोल का अनुरोध ठुकराये जाने के विरोध में पांच दिसंबर को अनशन पर बैठे थे;

Update: 2018-12-08 13:07 GMT

पुड्डुचेरी। पुड्डुचेरी केंद्रीय कारागार में पैरोल नहीं मिलने के विरोध में तीन दिन से अनशन कर रहे सात कैदियों की तबीयत शुक्रवार शाम बिगड़ गयी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

कैदियों ने कारागार प्रशासन की ओर से पैरोल का अनुरोध ठुकराये जाने के विरोध में पांच दिसंबर को अनशन पर बैठे थे।

बाद में जेल अधिकारियों से बातचीत के बावजूद उन्होंने अपना अनशन खत्म करने से इंकार कर दिया। शुक्रवार को विचाराधीन कैदी भी अनशन पर बैठ गये। 

अनशन कर रहे सात कैदियों की तबीयत बिगड़ने के बाद दो कैदियों सेल्वम और वदीवेल को सरकारी अस्पताल और पांच अन्य को जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Full View

Tags:    

Similar News