ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी विस्फोट से तीन बच्चों सहित सात लोगों की मौत
ग्वाटेमाला में फ्यूगो ज्वालामुखी में गत चार दशकों में सबसे जबरदस्त विस्फोट के कारण तीन बच्चों सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गई तथा तीन सौ लोग घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-04 10:14 GMT
ग्वाटेमाला सिटी। ग्वाटेमाला में फ्यूगो ज्वालामुखी में गत चार दशकों में सबसे जबरदस्त विस्फोट के कारण तीन बच्चों सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गई तथा तीन सौ लोग घायल हो गए।
ग्वाटेमाला के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के महासचिव सर्जिओ कबानास ने कहा, “यह लावा की एक नदी है जो अपने किनारों में बही और एल रोडियो गांव को प्रभावित कर गई। इससे लोग घायल हुए, जले और मौतें हुईं।”
एक राहतकर्मी ने कहा, “हम सात लोगों के मौत की पुष्टि करते हैं जिनमें तीन बच्चे शामिल है।”
कबाना ने बताया कि मृतकों में एक राहतकर्मी शामिल है। उन्होंने कहा कि अभी तक 3,100 लोग इस इलाके को छोड़कर सुरक्षित जगहों पर चले गए हैं।