शराब के आरोप में अलग-अलग जगह से सात लोग गिरफ्तार
पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति को अवैध शराब सहित व छह को शराब के नशे में हुड़दंग करते गिरफ्तार किया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-06-27 12:25 GMT
पलवल। पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति को अवैध शराब सहित व छह को शराब के नशे में हुड़दंग करते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सदर थाना पुलिस ने पृथला निवासी राजेश व विरेंद्र को गांव से ही, गांव यादूपुर निवासी हरवीर व गांव मिंडकोला निवासी तेजपाल को गांव महेशपुर के समीप से, कैंप थाना पुलिस ने आदर्श कालोनी निवासी सुनील को देवीलाल पार्क के समीप से व युपी के बरसाना निवासी पूरन को निजी स्कूल के समीप से शराब के नशे में हुड़दंग करते गिरफ्तार किया है।
इसी प्रकार सदर थाना पुलिस ने गांव धतीर निवासी पहलाद को गांव से ही गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 22 अद्धा अवैध शराब को बरामद किया है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।