शीतकालीन ओलम्पिक-2022 में शामिल हुई सात नई स्पर्धाएं

बीजिंग में 2022 में आयोजित होने वाले शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में सात नई स्पर्धाओं को शामिल किया जा रहा है;

Update: 2018-07-19 14:39 GMT

लुसाने।  बीजिंग में 2022 में आयोजित होने वाले शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में सात नई स्पर्धाओं को शामिल किया जा रहा है। शीतकालीन ओलम्पिक समिति (आईओसी) के कार्यकारी बोर्ड ने इसकी जानकारी दी। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आईओसी ने बुधवार को मोनोबोब और फ्रीस्टाइल स्कीई बिग एयर स्पर्धा के साथ-साथ डायनामिक मिश्रित टीम प्रारूप को भी स्वीकृति दे दी है। इसमें शॉर्ट ट्रैक मिश्रित रिले, स्कीई जंपिंग मिश्रित टीम, मिश्रित टीम एरियल्स और स्नोबोर्ड क्रॉस मिश्रित टीम स्पर्धा शामिल हैं। 

आईओसी के खेल निदेशक किट मेककोनेल ने अपने बयान में कहा, "इन सात स्पर्धाओं के शामिल किए जाने से ओलम्पिक खेलों के कार्यक्रम के प्रति हमारी प्रतिबद्धता नजर आ रही है।"

ऐसा माना जा रहा है कि इन शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में रिकॉर्ड महिला एथलीट हिस्सा ले सकती हैं, क्योंकि इसमें महिलाओं के कोटे के 41 प्रतिशत से बढ़ाकर 45.44 प्रतिशत कर दिया गया है। 

Tags:    

Similar News