शिवपुरी में 7 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में पुलिस ने एक घर में रखी सात लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है;

Update: 2017-06-22 13:33 GMT

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में पुलिस ने एक घर में रखी सात लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे ने बताया कि बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात करीब डेढ बजे पिछोर पुलिस ने एक सूचना पर कार्यवाही करते हुए ग्राम सलोरा में रानू चौहान नामक व्यक्ति के घर से लगभग 283 पेटी अवैध शराब बरामद की। इसकी अनुमानित कीमत करीब सात लाख रुपए बताई गई है।

उन्होंने बताया कि रानू चौहान घर पर नहीं था। मौके से दो महिलाओं को पूछताछ के लिए लाया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
 

Tags:    

Similar News