सीरिया में आईएस के हमले में सात की मौत

सीरिया के दीर अल-जौर प्रांत में सैन्य स्थलों पर इस्लामिक स्टेट (आईएस) के हमले के दौरान सात सैनिक और सरकार समर्थक लड़ाके मारे गए।;

Update: 2023-12-09 15:39 GMT

दमिश्क । सीरिया के दीर अल-जौर प्रांत में सैन्य स्थलों पर इस्लामिक स्टेट (आईएस) के हमले के दौरान सात सैनिक और सरकार समर्थक लड़ाके मारे गए।

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, हमला दक्षिणी देर-अल-ज़ौर में टी2 ऑयल स्टेशन के पूर्व में सैन्य ठिकानों पर किया गया था।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, ''ब्रिटेन स्थित निगरानी संस्था ने इस साल अब तक ऐसे हमलों में मरने वालों की संख्या 594 बताई है, जिनमें 44 आईएस आतंकवादी, 385 सैनिक और सरकार समर्थक लड़ाके, साथ ही 165 नागरिक शामिल हैं।''

आईएस ने सीरिया में प्रमुख इलाके खो दिए हैं और उसके लड़ाकू समूहों को पूर्वी सीरिया के विशाल रेगिस्तानी क्षेत्र में पुनर्स्थापन और गुरिल्ला युद्ध का सहारा लेना पड़ा है।

Tags:    

Similar News