इराक में आईएस के सात आतंकवादी मारे गए
इराक के नीनवे प्रांत में मंगलवार को सेना के किए गए हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के सात आतंकवादी मारे गए है। सेना ने एक बयान में यह जानकारी दी है;
By : एजेंसी
Update: 2022-02-09 04:22 GMT
बगदाद। इराक के नीनवे प्रांत में मंगलवार को सेना के किए गए हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के सात आतंकवादी मारे गए है। सेना ने एक बयान में यह जानकारी दी है।
इराकी सुरक्षा बलों के कमांडर-इन-चीफ के प्रवक्ता याहिया रसूल ने बताया कि खुफिया रिपोर्टों के आधार पर इराकी बलों ने नीनवे प्रांत के दक्षिण में हटरा रेगिस्तान में आईएस आतंकवादियों द्वारा मुख्यालय के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली 140 मीटर लंबी गुफा पर सुबह हवाई हमला किया।
श्री रसूल ने कहा, “शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार गुफा के अंदर मौजूदा सभी सात आतंकवादी मारे गए है।”