अवैध रूप से भंडारित 7 डंपर रेत जब्त
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के खनिज एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही में आज अंजड़ तहसील के दो ग्रामों में अवैध रूप से भण्डारित काली एवं बालू रेत के भण्डार को जब्त कर लिया गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-09 02:37 GMT
बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के खनिज एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही में आज अंजड़ तहसील के दो ग्रामों में अवैध रूप से भण्डारित काली एवं बालू रेत के भण्डार को जब्त कर लिया गया।
जिला खनिज अधिकारी सचिन वर्मा से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम तलवाड़ा़ डेब तथा बावड़िया में कार्यवाही के दौरान लगभग 7 डम्पर रेत जब्त कर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी गई है।