अंतरजिला गिरोह के सात अपराधी गिरफ्तार

बिहार में समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से पुलिस ने आज से अंतर जिला अपराधी गिरोह के सरगना रीतलाल मल्लिक समेत सात अपराधियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हथियार बरामद;

Update: 2019-09-07 19:35 GMT

समस्तीपुर। बिहार में समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से पुलिस ने आज से अंतर जिला अपराधी गिरोह के सरगना रीतलाल मल्लिक समेत सात अपराधियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक विकाश बर्मन ने कहा जानकारी के आधार पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित एक ठिकाने पर छापेमारी कर अपराध की योजना बना रहे सात कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों में दरभंगा जिले के हरिनगर का सूरज झा, मधुबनी के मधवापुर का रविरंजन, मुजफ्फरपुर के अहियापुर का प्रेम चौधरी के साथ-साथ समस्तीपुर का कुख्यात अपराधी रीतलाल मल्लिक, सुजीत राम, विक्की कुमार और बिरेन्द्र कुमार शामिल है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि छापेमारी के दौरान मौके पर से पांच पिस्तौल, 16 कारतूस, नौ मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी है। इस विशेष छापेमारी टीम में पुलिस उपाधीक्षक प्रीतिश कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Full View

Tags:    

Similar News