दलित दुल्हे को घोडी से उतारने और मारपीट करने के आरोप में सात गिरफतार

 राजस्थान पुलिस ने भीलवाडा जिले के करेडा थाना क्षेत्र में दलित युवक को घोडी से उतारने और उसके साथ मारपीट करने के आरोप में सात लोगों को गिरफतार किया है।

Update: 2018-04-30 13:46 GMT

जयपुर।  राजस्थान पुलिस ने भीलवाडा जिले के करेडा थाना क्षेत्र में दलित युवक को घोडी से उतारने और उसके साथ मारपीट करने के आरोप में सात लोगों को गिरफतार किया है।

कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक पारस जैन ने आज कहा कि गिरफतार किये गये सभी युवक गोर्वधनपुरा गांव के है । 
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने कल रात करेडा थाना क्षेत्र में एक दलित युवक घोडी पर बैठकर बिंदोली निकाल रहा था तभी वहां कुछ लोगों ने उसे घोडी से उतार कर उसके साथ मारपीट की। इस मारपीट में एक युवक घायल भी हो गया था जिसे अस्पताल में प्राथिमक उपचार के बाद छुटटी दे दी गयी थी। 

उल्लेखनीय है कि दलित परिवार ने बिंदोली से पहले ही मारपीट और दुल्हें को घोडी से उतारने के अंदेशा जताते हुये पुलिस और जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी थी। इसके बावजूद पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में ही आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था। 

Full View

Tags:    

Similar News