सिवनी जिले में विद्युत तार चोरी के सात आरोपियों को जेल भेजा
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में 33 केव्ही लाईन के 9 स्पान तार की चोरी के आरोप में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया
सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में 33 केव्ही लाईन के 9 स्पान तार की चोरी के आरोप में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
थाना बरघाट के नगर निरीक्षक के.एस.मरावी ने आज कहा कि सिवनी से नक्काटोला के बीच 33 केव्ही लाईन का काम चल रहा था।
उसी समय गत 9 व 10 जून की रात्रि में 09 स्पान एल्युमीनियम तार को अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर लिया गया था। इसकी शिकायत मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बरघाट के लाईन अधिकारी ने की थी। पुलिस ने शिकायत का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया।
उन्होंने कहा कि विवेचना उपरांत 1 अगस्त को गश्त के दौरान ग्राम पोनिया में नर्सरी के समीप खड़े एक पिकअप वाहन में संदिग्ध व्यक्तियों के मिलने पर पूछताछ की गई, जिसमें उन लोगों ने तार चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस ने नर्सरी में छिपाकर रखे गये तार को जब्त कर 7 आरोपियों जाहिर अली, प्रकाश मर्सकोले कमलेश धुर्वे, फहिम खां, शेख रियाज, अजय परते एवं सुरेश भलावी को गिरफ्तार कर लिया तथा आज न्यायालय सिवनी के समक्ष पेश किया गया ,जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।\