ग्रेनो प्राधिकरण के एक प्रबंधक और ड्राफ्टमैन की सेवा समाप्त
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक प्रबंधक और एक ड्राफ्टमैन की सेवाएं समाप्त कर दी हैं;
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक प्रबंधक और एक ड्राफ्टमैन की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। प्राधिकरण की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि दोनों कर्मचारी लंबे समय से गायब हैं। वह अपने दायित्व का निर्वहन नहीं कर रहे हैं। बिना बताए अनुपस्थित हैं। इसके चलते नोटिस दिया गया। चेतावनी दी गई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमनदीप डुली की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि नियोजन विभाग में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत प्रबंधक मनोज कुमार सात फरवरी से अनुपस्थित चल रहे हैं। इसी तरह ड्राफ्टमैन अशोक कुमार भी 10 फरवरी से कार्यालय नहीं आ रहे हैं।
लगातार अनुपस्थित रहने के चलते दोनों कर्मचारियों को कार्मिक विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया। चेतावनी दी गई। बावजूद इसके दोनों कर्मचारियों ने दफ्तर आना शुरू नहीं किया।
उन्होंने नोटिस का जवाब भी नहीं दिया। कर्मचारियों ने अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं किया। इसके बाद एसीईओ ने सेवा समाप्ति का आदेश जारी कर दिया।