अवैध उत्खनन की शिकायत पर गंभीरता से होगी कार्रवाई: मुख्यमंत्री

प्रश्नकाल की कार्रवाई के दौरान विपक्षी कांग्रेसी सदस्य मनोज मंडावी ने कांकेर में लौह अयस्क खदानों से उत्खनन का मामला सदन में उठाया;

Update: 2018-02-21 16:24 GMT

रायपुर।  प्रश्नकाल की कार्रवाई के दौरान विपक्षी कांग्रेसी सदस्य मनोज मंडावी ने कांकेर में लौह अयस्क खदानों से उत्खनन का मामला सदन में उठाया। सदस्य ने सरकार से पूछा कि खनिज उत्खनन क्षेत्र के निरीक्षण के मापदंड क्या है।

साथ ही आरोप लगाया कि उत्खनन वाले क्षेत्र में अंधाधुंध परिवहन से काफी प्रदूषण फैल रहा है तथा सडक़ें खराब हो रही है। जवाब में खनिज एवं मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बताया कि चिन्हांकित खनिज उत्खनन वाले क्षेत्रों में निरीक्षण की कार्रवाई की जाती है। इसमें मुनरा लगाना रिपोर्ट का सत्यापन कराना आदि बाते सम्मिलित है। जीपीएच सिस्टम के माध्यम से उच्च स्तरीय निरीक्षण की कार्रवाई की जाती है।

मंत्री का कहना था कि खनिज वाले क्षेत्रों में अवैध उत्खनन की शिकायत मिलने पर गंभीरता से जांच कराई जायेगी। उनका कहना था कि खनिज निरीक्षक न्यूननतम दो बार और खनिज अधिकारी एक बार इलाके का निरीक्षण करते है। इसी मुद्दे पर विपक्षी कांग्रेसी सदस्य धनेंद्र साहू और अमरजीत भगत ने सदन में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के विभाग में सर्वाधिक चोरियां चल रही है. इन सदस्यों का आरोप था कि मैनपुर बसाहट वाले क्षेत्र से काफी परिवहन हो रहा है। परिवहन बसाहट से बाहर जाकर करने की मांग की।

जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि अवश्य बसाहट के बाहर जाकर परिवहन को लेकर विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये जायेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News