इंडियन वेल्स टूर्नामेंट में जीत के साथ सेरेना विलियम्स ने की वापसी

पूर्व वल्र्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने इंडियन वेल्स टूर्नामेंट में जीत के साथ वापसी की है;

Update: 2018-03-09 17:09 GMT

लॉस एंजेलिस।  पूर्व वल्र्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने इंडियन वेल्स टूर्नामेंट में जीत के साथ वापसी की है। बीबीसी के अनुसार, 2017 में आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने के बाद 36 वर्षीय सेरेना विलियम्स का यह पहला टूर्नामेंट है। सेरेना गर्भवती होने के कारण टेनिस कोर्ट से बाहर रही थी।

सेरेना ने शुक्रवार को इंडियन वेल्स के पहले दौर के मुकाबले में कजाकिस्तान की जारीना दीयास को सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से पराजित किया।  अपनी जीत के बाद 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना ने कहा, "मैं अभी पूरे फॉर्म में नहीं हूं लेकिन यह मायने नहीं रखता। यह जीत आसान नहीं थी।"

इससे पहले, कोर्ट में पहुंचते समय हजारों दर्शकों ने उनका अभिनंदन किया। टूर्नामेंट के दूसरे दौर में विलियम्स का मुकाबला डच खिलाड़ी किकि बेर्तेस से होगा।

Tags:    

Similar News