सर्बिया के वित्त मंत्री ने निजी कारणों से दिया इस्तीफा
सर्बिया के वित्त मंत्री डुसन वुजाेविक ने निजी कारणों की वजह से इस्तीफा दे दिया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-08 11:49 GMT
बेलग्रेड। सर्बिया के वित्त मंत्री डुसन वुजाेविक ने निजी कारणों की वजह से इस्तीफा दे दिया है।
सर्बिया के समाचार पत्र ब्लिक ने अज्ञात स्रोतों का हवाला देते हुए अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी।
वुजोविक ने प्रधानमंत्री एना ब्रैनाबिक को लिखे पत्र में अपने पद से इस्तीफा देने का विवरण दिया। समाचार पत्र में यह पत्र आज प्रकाशित होगा।