अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी गिरफ्तार
जम्मू एवं कश्मीर में अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी को हिरासत में लिया गया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-27 13:20 GMT
श्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर में अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी को हिरासत में लिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि 'दुख्तारन-ए-मिल्लत' की प्रमुख को बुधवार शाम यहां शौरा आवास से एहतियात के तौर पर हिरासत में लिया गया।
प्रशासन ने हालांकि इससे इनकार किया कि अंद्राबी के खिलाफ सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "यह पीएसए के तहत गिरफ्तारी नहीं है, बल्कि उन्हें एहतियातन हिरासत में लिया गया है।"